यूपी बोर्ड 10वीं, 12 की 59000 मार्कशीट में थी गलतियां, जानें कैसे सुधरवाएं नाम और जन्मतिथि
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मार्कशीट में नाम की गलती से परेशान छात्रों को बड़ी राहत दी है। यूपी बोर्ड ने अभियान चलाकर सात साल से लंबित सुधार के मामलों का समाधान किया है। यूपी बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सालों से नाम की स्पेलिंग, पिता के नाम और माता के नाम में गलतियों के 59860 मामलों का समाधान किया गया है। ये मामले साल 2010 से 2017 तक की परीक्षाओं से जुड़े थे। अगर आप भी मार्कशीट में नाम में गलतियों के चलते बोर्ड दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं तो जान लीजिए कैसे सुधार कराया जा सकता है।
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट में सुधार के लिए हर जिला मुख्यालय पर कैंप लगाए थे। जिसमें यूपी बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मामलों का त्वरित समाधान किया था। लेकिन अगर अब सुधार कराना है तो ये है तरीका-
मार्कशीट में सुधार का तरीका
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट में सुधार के लिए सबसे पहले स्कूल के प्रिंसिपल को एक आवेदन देना होगा। वे इसे सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक के पास भेजते हैं। वहां नाम में सुधार के बाद छात्र स्कूल से ही सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट की नई कॉपी प्राप्त कर सकता है। मार्कशीट की यह कॉपी यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से सीधे छात्र के स्कूल को भेजी जाती है।
ऑनलाइन भी करा सकते हैं करेक्शन
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र अपनी मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि में करेक्शन ऑनलाइन भी करा सकते हैं. ऐसी समस्याओं के निराकरण के लिए यूपी बोर्ड ने एक Grievance Cell का भी गठन किया है. इस Grievance Cell में Online Complaint भी दर्ज करा सकते हैं. इस cell में आपकी शिकायत जाते ही उस पर त्वरित कार्रवाई संभव होती है. इसके लिए अप्लाई यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर करना होगा.
Ravi Kumar has a BCA & Master’s degree in Mass Media and over 6 years of experience writing about government schemes, Yojana, recruitment, and the latest educational trends.